झारखंड में विधानसभा चुनाव मतगणना केंद्र पर सुरक्षा, बड़े वाहनों का प्रवेश बंद

Last Updated 22 Dec 2014 11:55:22 AM IST

झारखंड में मतगणना के दिन चुनाव आयोग इस बार मतगणना केंद्र पर भी विशेष नजर रख रहा है.


मतगणना केंद्र पर तीन लेयर की सुरक्षा (फाइल फोटो)

इसके लिए मतगणना केंद्र में डिजीटल कैमरा लगाया गया है. विधानसभा चुनाव 2014 के मतगणना के लिए रांची जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों के मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया.

मतगणना के लिए मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सुपरवाइजर तथा मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया है.

प्रशिक्षण में उपायुक्त सह जिला निर्वाची पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने स​भी को मतगणना केन्द्र पर सुबह छह बजे रिर्पोटिंग करने का निेर्देश दिया. उपायुक्त ने मतगणनना से संबंधित कई जरूरी दिशा निर्देश भी दिये.

विजय जुलूस निकलने के बाद तक रातू रोड से पंडरा जानेवाले रोड में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्र पर तीन लेयर की सुरक्षा रहेगी.

भीड़ व विजय जुलूस की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात होगी. सुरक्षा के इंतजाम का 22 दिसंबर को फाइनल निरीक्षण किया जायेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment