राजनाथ का वादा जीतने पर उठाएंगे भूली के लिए कदम

Last Updated 11 Dec 2014 06:32:02 PM IST

भाजपा के सत्ता में आने पर एशिया की सबसे बड़ी श्रमिक कॉलोनी भूली में रहने वाले खनिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे.


राजनाथ

भूली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के छह महीने के अंदर केंद्रीय कोयला मंत्री स्थानीय सांसदों एवं विधायकों के साथ भूली का दौरा करेंगे और खनिकों की समस्याओं का समाधान करेंगे.

धनबाद विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले भूली में चौथे चरण में 14 दिसम्बर को चुनाव होंगे. यहां निकासी सहित कई मुद्दे अनसुलझे हैं.

सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अलग झारखंड राज्य का गठन किया क्योंकि यह क्षेत्र वर्षों से उपेक्षित था. सिंह ने दावा किया कि राज्य की पूर्ववर्ती भाजपा सरकारों ने कल्याणकारी योजनाएं शुरू की थीं लेकिन गठबंधन की मजबूरियों के चलते उन्हें पूरा नहीं किया जा सका.

मतदाताओं से भाजपा के लिए मतदान करने की अपील करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले छह महीने में देश की छवि दुनिया एवं देश के अंदर बदली है जबकि पहले राजनीतिक विश्वस्नीयता का संकट खड़ा हो गया था.

उन्होंने कहा कि मूल्यों में काफी वर्षों बाद कमी आई है.

उन्होंने कहा कि युवकों को कौशल प्रशिक्षण देना केंद्र सरकार के लक्ष्यों में शामिल है.
 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment