भाजपा-एमसीसी कार्यकर्ताओं में संघर्ष, निरसा में एक की मौत

Last Updated 11 Dec 2014 05:30:49 PM IST

भाजपा और मार्क्‍सवादी समन्वय समिति के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में एमसीसी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई.


भाजपा-एमसीसी कार्यकर्ताओं में संघर्ष (फाइल फोटो)

यह घटना झारखंड के धनबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर निरसा के शहीद मैदान में हुई. पुलिस ने बताया कि मृतक एमसीसी कार्यकर्ता की पहचान मंचन रविदास (50) के रूप में हुई है.

निरसा के थाना प्रभारी राम प्रवेश प्रसाद ने कहा कि भाजपा और एमसीसी समर्थकों के बीच शहीद मैदान से जुलूस निकालने को लेकर झड़प हो गई. निरसा विधानसभा क्षेत्र में चौथे चरण में 14 दिसम्बर को चुनाव होने वाले हैं. वर्तमान में अरूप चटर्जी (एमसीसी) निरसा से विधायक हैं.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहीद मैदान से एमसीसी को चुनावी जुलूस निकालने का कार्यक्र म निर्धारित था. लेकिन पीथा किनारी गांव के भाजपा समर्थकों ने गांव से होकर एमसीसी का जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी.

दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. विपक्षी दलों के पथराव में मंचन रविदास जख्मी हो गया. उसे निरसा के पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पीएचसी के प्रभारी डॉ. एसके झा ने कहा कि सिर में और अंदरूनी चोट की वजह से उसकी मौत हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment