झारखंड विधानसभा चुनाव: मंगलवार को पहले चरण की वोटिंग

Last Updated 24 Nov 2014 01:37:51 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान मंगलवार को होगा. मतदान के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.


मतदान (फाइल)

मंगलवार को कुल 13 विधानसभा सीट चतरा, गुमला बिशुनपुर, लोहरदगा मनिका, लातेहार पांकी, डालटनगंज विश्रमपुर, छत्तरपुर हुसैनाबाद, गढ़वा, भवनाथपुर पर मतदान होगा. कुल 199 मतदाता चुनावी मैदान में हैं.

मतदान के लिए कुल 3,961 पोलिंग स्टेशन बनाये गये हैं. 9,598 ईवीएम का प्रयोग मतदान के लिए होना है. जिन सीटों पर मतदान होना है उनमें चतरा ऐसी सीट है जहां सबसे ज्यादा मतदाता है.

यहां कुल 3,39,159 मतदाता है, जबकि गुमला में मतदाताओं की संख्या  2,13,110 है, जो सबसे कम है.

वहीं डालटनगंज सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी मैदान में है. यहां कुल 26 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकि चतरा में सबसे कम सात प्रत्याशी मैदान में है. आंकड़ों पर गौर करें, तो कुल मतदाताओं में से 5.9 प्रतिशत मतदाता 18-19 वर्ष के बीच के हैं.

पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार रविवार को समाप्त हो गया. इस चरण में 25 नवंबर को 13 सीटों के लिए मतदान होने हैं. मतदान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मतदानकर्मियों को हेलीकॉप्टर से भी बूथों पर भेजने का काम शुरू हो गया है. सुरक्षा में 46 हजार जवान लगाये गये हैं.
 







Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment