बीजेपी झारखंड में बनाएगी बहुमत वाली सरकार: तिवारी

Last Updated 20 Nov 2014 02:28:12 PM IST

भोजपुरी अभिनेता और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड में भाजपा के पक्ष में जबरदस्त हवा चल रही है.


भाजपा सांसद मनोज तिवारी (फाइल फोटो)

उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद तिवारी ने कहा, ‘‘गढ़वा, भवनाथपुर, पनकी, डाल्टनगंज सहित पहले चरण में चुनाव होने वाले सात विधानसभा क्षेत्रों में मैंने प्रचार किया और भाजपा के पक्ष में जबरदस्त उत्साह रहा.’’

जमशेदपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तिवारी ने झारखंड के लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील की क्योंकि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने प्रधानमंत्री जन धन योजना, स्वच्छ भारत अभियान और श्रम सुधार और पेट्रोल, डीजल मूल्य घटाने सहित सभी मोर्चे पर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है.

‘‘दिल की सुनें, भाजपा को चुने’’ जैसे नारे लगाते हुए तिवारी ने कहा,  ‘‘झारखंड की जनता पिछले 14 साल में राजनीतिक अस्थिरता से तंग आ चुकी है और उसने प्रगति के पथ पर बढ़ने के वास्ते बहुमत वाली सरकार के लिए भाजपा को वोट देने का अपना मन बना लिया है.’’

देश को तेजी से विकास के पथ पर ले जाने के लिए मोदी की तारीफ करते हुए तिवारी ने कहा कि मोदी के साथ हाथ मिलाने से कतराने वाला देश अब उन्हें गले लगा रहे हैं. 

आजसू पार्टी के साथ भाजपा के करार करने के बारे में पूछे जाने पर तिवारी ने कहा कि भाजपा की छोटी पार्टियों को साथ लेकर चलने की नीति रही है और वोटरों के बीच स्पष्ट संदेश देने के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन किया गया.

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए तिवारी ने कहा कि भाजपा चुनाव में फतह हासिल करेगी क्योंकि लोग अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी से निराश हैं.

तिवारी ने कहा, ‘‘दिल्ली के लोग निराश हैं क्योंकि केजरीवाल ने पिछले कुछ महीने में दिल्ली को पीछे धकेल दिया है और दिल्ली फतह के लिए भाजपा के पक्ष में जबरदस्त हवा है.’’
राज्य में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव होना है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment