झारखंड विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी किया लुभावना घोषणा पत्र

Last Updated 19 Nov 2014 12:14:13 PM IST

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.


कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र (फाइल फोटो)

घोषणा पत्र में मतदाताओं को लुभाने की कोशिशों के साथ कई नई योजनाएं लागू करने का वादा किया गया है.

झारखंड के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने घोषणा पत्र जारी किया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, प्रदेश अध्‍यक्ष सुखदेव भगत सहित कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे.

घोषणा पत्र की मुख्‍य रुप से गरीबों को 35 किलो मुफ्त अनाज, बीपीएल परिवार को मुफ्त टीवी, कृषि के लिए 24 घंटे बिजली देने का वादा किया गया है. इसमें बिजली, शिक्षा और पानी देने का वादा किया गया है.

इसके अलावा कांग्रेस ने हर व्यक्ति को घर देने का भी वादा किया है. आठवीं क्लास से ऊपर के छात्रों को मुफ्त साइकिल, सभी प्रखंडों के आइआइटी और मदरसों को अनुदान और राज्य में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देगी.
 
घोषणा पत्र शादी करने जा रहे लड़के और लड़कियों को मुफ्त शादी का जोड़ा और मंगलसूत्र भी दिया जायेगा.

वहीं टिकट नहीं मिलने से नाराज उम्मीदवार कांग्रेस कार्यालय में प्रदर्शन कर रहे हैं. 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment