मतदाताओं को भ्रमित कर रही है विपक्षी पार्टियां: मुंडा

Last Updated 10 Nov 2014 05:34:17 PM IST

अर्जुन मुंडा ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वोट के लिए आदिवासी मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं.


अर्जुन मुंडा (फाइल)

भाजपा नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाया कि वे उनकी जाति स्थिति मुद्दे पर आदिवासी मतदाताओं को भ्रमित करने का प्रयास कर रही हैं ताकि राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक लाभ प्राप्त किया जा सके.
      
आदिवासी नेताओं के एक वर्ग द्वारा उनकी जाति स्थिति पर किये जा रहे दावे के बारे में पूछे जाने पर मुंडा ने कहा कि वे (विपक्ष) अपना पक्ष रखने के लिए मुक्त हैं लेकिन आरोप आधारहीन हैं.
      
भाजपा नेता ने कहा कि इस मुद्दे को चुनाव से पहले इसलिए उठाया जा रहा है ताकि आदिवासियों को भ्रमित करके राजनीतिक लाभ अर्जित किया जा सके.
      
कांग्रेस के बागुन सुम्बराई के नेतृत्व में आदिवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल गत सप्ताह उस समिति के समक्ष पेश हुआ था जिसका गठन इस आरोप की जांच करने के लिए हुआ था कि मुंडा जाति से आदिवासी नहीं हैं.
      
उन्होंने अपने दावे को लेकर समिति के समक्ष दस्तावेज भी पेश किये थे. समिति का नेतृत्व उप विकास आयुक्त डा. लालमोहन महतो कर रहे थे.   
      
महतो ने यद्यपि इस मुद्दे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया क्योंकि जांच अभी भी जारी है.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment