स्टीफन मरांडी लौटेंगे घर, झामुमो में स्वागत की तैयारी

Last Updated 10 Nov 2014 04:37:44 PM IST

जेवीएम नेता स्टीफन मरांडी अपने पुराने घर यानी जेएमएम में वापस लौट सकते हैं. मरांडी ने झामुमो में पुनर्वापसी की पुष्टि कर दी.


स्टीफन मरांडी (फाइल)

सोमवार को पार्टी की चौथी लिस्ट जारी होगी. इससे पहले स्टीफन मरांडी ने कहा कि धर्मनिरपेक्ष राजनीतिक पार्टियों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है और उन्होंने जेएमएम से बात भी की है. पार्टी स्तर पर इसकी औपचारिक घोषणा होनी है.

झामुमो ने स्टीफन मरांडी को महेशपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है. हालांकि हाल ही में भाजपा छोड़कर झामुमो में शामिल होने वाले राजमहल के पूर्व सांसद देवीधन बेसरा भी खुद महेशपुर से ही टिकट मांग रहे थे.

स्टीफन मरांडी विधानसभा चुनाव 1980 में झामुमो के टिकट पर दुमका सीट से पहली बार विधायक बने और पांच बार विधायक रहे.

विस चुनाव 2005 में पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर हेमंत सोरेन के खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे थे. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सिर्फ भाजपा बल्कि हेमंत सोरेन को कड़़ी टक्कर दी थी. यह अलग बात है कि सातवीं बार विधायक बनने का ख्वाब पूरा नहीं हुआ.

विस चुनाव 2009 में वे तीसरे नंबर पर रहे. कुछ साल कांग्रेस से राजनीति करने के बाद लोकसभा चुनाव 2014 से पूर्व झाविमो का दामन थाम लिया था.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment