भारी मात्रा में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद

Last Updated 10 Nov 2014 04:04:41 PM IST

नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने 400 किलोग्राम विस्फोटक और 1700 डेटोनेटर बरामद किये.


विस्फोटक (फाइल)

झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. यह अभियान सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो बल ने झारखंड पुलिस ईकाई के साथ मिलकर सोमवार की सुबह लातेहार जिले के बोकाखार-रानीडाह इलाके में किया.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बरामद की गयी सामग्री में 1745 डेटोनेटर, 50-50 किलोग्राम के तीन गैस सिलिंडर आधारित विस्फोटक उपकरण, पांच किलोग्राम का एक बम, 400 किलोग्राम यूरिया मिश्रित पेट्रोल, 10 किलोग्राम गन पाउडर, करीब एक किलोग्राम नाइट्रोजन सल्फाइड, काटने वाली दो मशीन, दो ड्रील मशीन, 400 सिरिंज, टूल बाक्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण और आईईडी तैयार करने में उपयोग के लिए 200 प्रेशर कूकर शामिल हैं.

एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, ऐसा संदेह है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल नक्सली राज्य में आसन्न चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों और चुनाव दल को निशाना बनाने के लिए कर सकते थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment