झारखंड विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने की नौ उम्मीदवारों की घोषणा

Last Updated 08 Nov 2014 03:54:58 PM IST

भाजपा ने झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नौ उम्मीदवारों के नामों की दूसरी और अंतिम सूची जारी कर दी.


(फाइल फोटो)

पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की अगुआई में केंद्रीय चुनाव समिति की शनिवार को दिल्ली में हुई बैठक में उम्मीदवारों के नामों का फैसला किया गया. भाजपा झारखंड की 81 में से 72 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

पार्टी ने आठ सीटें अपनी सहयोग पार्टी आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) और एक सीट लोकजनशक्ति पार्टी को दी है. भाजपा ने 63 उम्मीदवारों की सूची पहले ही जारी कर दी थी.

बैठक में टुंडी और तमार (सु) सीटें आजसू को देने का फैसला किया गया जबकि रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा को शिकारीपारा (सु) सीट दी गई है.

सूची इस प्रकार है:-

मांडू से महेश सिंह
हजारीबाग से मनीष जायसवाल
धनवाड से लक्ष्मण सिंह
बगोदर से नागेन्द्र महतो
गोमिया से माधव लाल सिंह
निरसा से गणेश मिश्रा
घाटशिला (सु) से लक्ष्मण टूडू
इचागढ़ से साधु महतो
कोलेबीरा (सु) से मनोज नागेसिया



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment