विधानसभा चुनावों में आतंकी हमले की आशंका, झारखंड में अलर्ट

Last Updated 08 Nov 2014 02:50:05 PM IST

झारखंड में विधानसभा चुनावों के दौरान आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए केंद्र ने सरकार को अलर्ट किया है.


आतंकी

केन्द्र नेविधानसभा चुनावों के दौरान आतंकवादियों के हमले की आशंका संबंधी रिपोटों के बीच झारखंड और जम्मू कश्मीर की सरकारों से रैली स्थलों के आसपास और प्रमुख नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने को कहा है.

खुफिया सूचना के आधार पर गृह मंत्रालय ने झारखंड सरकार से कहा है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने के लिए कुछ नेताओं को निशाना बना सकता है.
 
यह भी कहा गया है कि भाकपा (माओवादी) भी राजनीतिक रैलियों और चुनाव ड्यूटी में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निशाना बना सकता है.

सूत्रों ने कहा कि मंत्रालय ने दोनों राज्यों से संवेदनशील स्थानों, रैलियों में पर्याप्त सुरक्षाकर्मी तैनात करने और नेताओं को सुरक्षा प्रदान करने को कहा है.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment