झारखंड: दूसरे चरण में 20 विस सीटों के लिए नामांकन शुरू

Last Updated 07 Nov 2014 03:22:29 PM IST

झारखंड में दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.


चुनाव (फाइल)

गुरुवार को 13 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. वहीं शुक्रवार को दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी. के. जाजोरिया ने बताया कि दूसरे चरण में 20 विधानसभा सीटों बहरागोड़ा, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, छत्तरपुर, खरसावां, तमाड़ा, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, सिमडेगा और कोलेबिरा के लिए 14नवंबर तक नामांकन पत्र भरे जा सकेंगे.

वहीं 15 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 नवंबर को नामांकन प्रपत्र वापस लिये जा सकेंगे.

दूसरे चरण के लिए मतदान की तारीख दो दिसंबर को तय की गयी है.

मालूम हो कि दूसरे चरण में कुल 44.13 लाख मतदाता 5011 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. इनमें से 22.48 लाख पुरुष और 21.65 लाख महिला मतदाता है. छह और नये ऑग्जीलरी बूथ बनेंगे.

इस चरण में करीब 99.99 फीसदी प्रतिशत मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र उपलब्ध करा दिया गया है.






Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment