योगेंद्र साव का मददगार मानव तस्कर पन्ना लाल महतो और उसकी पत्नी गिरफ्तार

Last Updated 19 Oct 2014 03:53:48 PM IST

झारखंड के कुख्यात मानव तस्कर पन्ना लाल महतो और उसकी पत्नी सुनीता को दिल्ली के शकूरपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया है.


मानव तस्कर पन्ना लाल महतो (फाइल)

पन्नालाल गंझू उर्फ पन्नालाल महतो पर मानव तस्करी और लड़कियों को देश के बाहर भेजने के आरोप लगे हैं. इसके खिलाफ खूंटी की अदालत से गैरजनामती वारंट जारी था.

पन्ना लाल मानव तस्करी के चार मामलों और उसकी पत्नी सुनीता की तीन मामलों में पुलिस तलाश कर रही थी. दोनों को रविवार को रोहिणी कोर्ट में हाजिर किया गया.

उसकी पत्नी सुनीता कुमारी भी दिल्ली में प्लेसमेंट एजेंसी चलाती. जिसकी आड़ में वह भी मानव तस्करी में संलिप्त है.

पन्नालाल महतो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अनेक बार छापेमारी की लेकिन पिछले कई साल से वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

मालूम हो कि पुलिस ने झारखंड टाइगर फोर्स नामक नक्सली संगठन चलाने के आरोपी झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव को इसे के पास से गिरफ्तार किया था.

पांच दिन पहले झारखंड पुलिस ने दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय मानव तस्कर पन्नालाल महतो की भाभी गायत्री को गिरफ्तार किया था.

गायत्री लड़कियां बेचने की आरोपी और इंटरनेशनल ह्यूमन ट्रैफिकिंग नेटवर्क की किंगपीन है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment