दिल्ली में खुलेआम घूम रहे हैं योगेंद्र साव

Last Updated 03 Oct 2014 05:22:07 PM IST

झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव दिल्ली में हैं. उधर सीआईडी ने उनका गिरफ्तारी वारंट केरेडारी थाना को सौंप दिया.


योगेंद्र साव (फाइल)

झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव द्वारा उग्रवादी संगठन बनाने की जांच कर रही सीआइडी की टीम ने बड़कागांव और केरेडारी में जाकर मामले की जांच की.
 
सीआइडी की टीम ने उनके बारे में केरेडारी स्थित जैमरा और पगार स्थित ईंट-भट्ठा जाकर लोगों से पूछताछ की. सीआइडी की टीम ने वहां वीडियोग्राफी भी की.

दूसरी तरफ योगेंद्र साव को बुधवार को नई दिल्ली के झारखंड भवन में देखा गया. वह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत से मिलने का प्रयास कर रहे थे. इसी बीच ईटीवी का कैमरा देखकर वह निकल गए.

मालूम हो कि झारखंड टाइगर ग्रुप के सरगना राजकुमार गुप्ता ने पुलिस को दिये स्वीकारोक्ति बयान में कहा था कि संगठन का गठन पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने करवाया था और हथियार भी दिये थे.

योगेंद्र साव के खिलाफ हजारीबाग जिले की एक निचली अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. आपराधिक संगठन झारखंड टाइगर ग्रुप को संरक्षण देने के मामले में पुलिस की ओर दिये गये आवेदन पर हजारीबाग व्यवहार न्यायालय की ओर से पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत तीन लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया.

इस बीच पूर्व मंत्री फरार हो गये हैं. सरकार ने पूरे मामले की निगरानी जांच का आदेश दिया.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment