विधानसभा भवन में बढ़ाई जाएंगी सीटें

Last Updated 27 Sep 2014 03:17:55 PM IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रस्तावित विधानसभा भवन में सीटों को संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं.


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल)

सोरेन ने प्रोजेक्ट भवन में जीआरडीए के निदेशक मंडल के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि वर्तमान में विधानसभा सदस्यों की संख्या 81 है लेकिन भविष्य में इनके बढ़ने की सम्भावना है. इसलिए सदस्यों के बैठने के लिए सीटों की संख्या कम से कम 150 की जाए.
    
बैठक में सर्वसम्मिति से यह निर्णय लिया गया कि नगर विकास विभाग की योजना जे एनएनयूआरएम की राशि जुडको को स्थानांतरित की जाए. जेएनएनयूआरएम के कार्य को जुडको को दिए जाने का निर्णय पूर्व में लिया जा चुका है.


     
मुख्यमंत्री कों खूंटी में प्रस्तावित नॉलेज सिटी के लिए भू-अर्जन के बताया गया कि खूंटी के दो गांवो में भू-अर्जन कभी नहीं हो पाया है.
     
बैठक में विकास आयुक्त आर एस पोद्दार प्रधान सचिव योजना एवं विकास डी के तिवारी प्रधान सचिव भवन सुखदेव सिंह मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव एस के शतपथी और सचिव नगर विकास अजय कुमार समेत वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.







 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment