तारा शाहदेव-रकीबुल हसन मामले की जांच करेगी सीबीआई, केन्द्र ने दी मंजूरी

Last Updated 16 Sep 2014 01:07:27 PM IST

केन्द्र सरकार ने रांची के बहुचर्चित तारा शाहदेव-रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन मामले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मंजूरी दे दी है.


तारा शाहदेव (फाइल)

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले में अपनी मंजूरी दे दी है और इस मामले में जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि रंजीत कोहली ने अपनी पहचान बदल कर राष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज तारा शाहदेव से शादी की थी और शादी के कुछ दिनों बाद वह उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डालने लगा था. इसके बाद उसने तारा के साथ शारीरिक दुर्व्यवहार किया तब मीडिया ने इसे लोगों के सामने लाया.



इसमें राज्य के कई मंत्रियों, पुलिस और न्यायिक अधिकारियों के नाम सामने आने पर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

सूत्रों ने यह भी बताया कि रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल हसन से संबंध रखने के आरोप में झारखंड हाईकोर्ट के निलंबित रजिस्ट्रार (विजिलेंस) मुश्ताक अहमद से उनके घर पर ही पूछताछ की जाएगी. इस मामले में अब तक तीन जजों से थाने में पूछताछ की जा चुकी है. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment