झारखंड में खुलेंगे 75 नये मॉडल स्कूल

Last Updated 11 Aug 2014 03:07:54 PM IST

केंद्र सरकार ने झारखंड में 75 नये मॉडल स्कूल खोलने की स्वीकृति दी है. इसके लिए एक स्कूल के लिए 3.69 करोड़ रुपये की राशि भी स्वीकृत हुई है.


मॉडल स्कूल (फाइल)


कुल 276.75 करोड़ रुपये मिलेंगे. झारखंड सरकार के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने वित्तीय वर्ष 2014-15 के बजट में केंद्र से 114 मॉडल स्कूलों की मांग की थी. 34 स्कूलों के लिए जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण फिलहाल इसकी स्वीकृति नहीं मिली है.

केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया है कि जमीन उपलब्ध होते ही बचे स्कूलों के लिए भी स्वीकृति दी जायेगी. जिन स्कूलों को स्वीकृति दी गयी है, उनके लिए जमीन उपलब्ध करायी गयी है.

झारखंड में शैक्षणिक दृष्टिकोण से पिछड़े 203 प्रखंडों में मॉडल स्कूल खोलने की योजना है. इसके तहत पूर्व में 89 स्कूल खोले गये हैं. प्रथम चरण में वर्ष 2010-11 में 40 व 2012-13 में 49 मॉडल स्कूल खोले गये थे. 

केंद्र सरकार ने अब तक 164 स्कूल खोलने की स्वीकृति दी है. नये विद्यालयों में इस वर्ष से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. यह प्रस्ताव आरएमएसए के पूर्व नोडल पदाधिकारी रतन कुमार ने तैयार किया था. रांची में सोनाहातू, सिल्ली और ओरमांझी प्रखंड में स्कूल खोला जायेगा.


 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment