झारखंड में मिड डे मील में मिली छिपकली, 94 बच्चे हुए बीमार

Last Updated 22 Jul 2014 05:34:45 PM IST

झारखंड के गम्हरिया के एक बेसिक स्कूल के मिड डे मील में छिपकली मिली, जिसकी वजह से 94 बच्चे बीमार हो गये.


मिड डे मील (फाइल)

 बड़ा गम्हरिया बस्ती स्थित राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय (बेसिक स्कूल) में सोमवार को मिड डे मील में छिपकली मिली. इससे 94 बच्चे बीमार हो गये, जबकि स्टेशन रोड निवासी त्रिलोकी सिंह का पुत्र विक्की सिंह स्कूल में ही बेहोश हो गया.

सभी छात्रों का स्थानीय पीएचसी में इलाज कराया गया. शाम पांच बजे उन्हें छुट्टी दे दी गयी. घटना दोपहर डेढ़  बजे की है.

प्रधानाध्यापक नवल किशोर सिंह ने बताया कि स्कूल में 1.20 बजे टिफिन हुई. करीब 126 बच्चों को एमडीएम का खाना दिया गया था. बच्चे खाना खा रहे थे. करीब पौने दो बजे चौथी कक्षा की छात्र प्रीति कुमारी की थाली में मरी छिपकली दिखी. उसे देखते ही एक-एक कर बच्चे बीमार होने लगे.



सूचना पाकर पार्षद धनंजय गुप्ता पहुंचे. उन्होंने बीमार छात्रों को अस्पताल पहुंचाया. साथ इसकी सूचना जिले के अधिकारियों को दी.

सूचना पाकर पहुंचे इस्कॉन (सेंट्रल कीचन) के सुपरवाइजर दवेश कुमार ने भी थाली में छिपकली होने की पुष्टि की. साथ ही इसकी सूचना अधिकारियों को देने की बात कहकर स्कूल से फरार हो गया.

देर शाम अधिकारियों ने बेसिक स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment