झारखंड में बारिश अच्छी नहीं होने से किसान परेशान

Last Updated 13 Jul 2014 03:08:50 PM IST

झारखंड में बारिश की स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण खेती का काम प्रभावित हो गया है और किसान परेशान हैं.


rainfall in Jharkhand (file photo)

राज्य में 12 जुलाई तक 325.7 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, पर 290.33 मिमी ही हुई. राज्य में बारिश की स्थिति अच्छी नहीं है. सिमडेगा, लोहरदगा व गढ़वा में सामान्य से 50% से भी कम वर्षा हुई.

सरकार ने संभावित सूखे की स्थिति से निबटने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार आकस्मिक फसल योजना के तहत किसानों में मूंग, तोरिया, उरद, अरहर, मक्का, नाइजर, ज्वार, कुलथी और मटर के बीज बांटेगी. करीब 65 हजार क्विंटल बीज खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.

बारिश नहीं होने से गुमला जिले के दो लाख हेक्टेयर खेत में खेती शुरू नहीं हो पायी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment