भाजपा के समर्थन से मेयर बनीं आशा लकड़ा

Last Updated 27 Jun 2014 01:17:12 PM IST

रांची के मेयर चुनाव में आशा लकड़ा 14 हजार 969 वोटों से जीत गई हैं. दूसरे स्थान पर नवीन लकड़ा जबकि तीसरे नंबर पर वर्षा गाड़ी रहीं.


आशा लकड़ा (फाइल)

रांची में हुए मेयर चुनाव का परिणाम आ चुका है. इसमें भाजपा समर्थित आशा लकड़ा 14 हजार 969 वोटों से जीत गईं हैं. दूसरे स्थान पर नवीन लकड़ा जबकि तीसरे नंबर पर वर्षा गाड़ी रहीं.

नवीन लकड़ा को 25 हजार 972 वोट मिले. वहीं वर्षा को 22 हजार 531 वोट मिले. आशा लकड़ा के पक्ष में 40,941 मत पड़े. पूर्व मेयर रमा खलको को कांग्रेस ने समर्थन दिया और वो चुनाव हार गई हैं.



शुक्रवार सुबह आठ बजे से पंडरा में मतगणना शुरू हुई. गिनती 15 राउंड में हुई.

गौरतलब है कि मेयर के लिए 23 जून को मतदान हुआ था. चुनाव में 7.26 लाख मतदाताओं में से कुल 18 फीसदी लोगों ने ही मतदान किया था. मेयर पद के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment