मतदान के दौरान दुमका में आठ मारे गये

Last Updated 25 Apr 2014 12:56:23 PM IST

झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान के दौरान दुमका में आठ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा.


मतदान के दौरान हिंसा (फाइल)

झारखंड के दुमका जिले में मतदानकर्मियों को लेकर दुमका लौट रही मिनी बस को नक्सलियों ने गुरुवार को लैंडमाइन विस्फोट कर उड़ा दिया. शिकारीपाडम के सरसाजोल में हुई इस घटना में सात पुलिस जवानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हैं.

इनमें ज्यादातर मतदानकर्मी हैं. हमले के बाद नक्सली जवानों के हथियार भी लूट ले गए. पुलिस ने सात जवानों और एक मतदानकर्मी के मारे जाने की पुष्टि की है. जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को देर रात दुमका सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

खबर के मुताबिक नक्सलियों ने गुरुवार को दुमका जिला के शिकारीपाडम थाना क्षेत्र में असमा मतदान केंद्र से लौटते पुलिस दल को शाम करीब पांच बजे निशाना बनाया. उन्होंने सरसा जोन के पास पहले तो लैंडमाइन विस्फोट किया फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. हमले में कई लोग घायल भी हैं.

वारदात के बाद असना और जामकांदर बूथ के मतदानकर्मी और सुरक्षाबल रास्ते में फंस गए हैं. दुरुह क्षेत्र होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर देर से पहुंचा. दुमका आइजी उमेश कुमार ने हमले की पुष्टि की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment