भाजपा नेता गिरिराज सिंह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

Last Updated 23 Apr 2014 12:22:02 PM IST

बिहार के पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ झारखंड में बोकारो की एक अदालत ने विवादास्पद बयान देने के आरोप में गैर जमानती वारंट जारी किया.


Giriraj Singh (file photo)

बोकारो के पुलिस अधीक्षक जीतेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि बोकारो के सब डिविजनल ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता के खिलाफ गैर जमानतीय वारंट जारी किया है.

यहां के हरला थाना पुलिस ने चास के अंचल अधिकारी के लिखित बयान के आधार पर गिरिराज सिंह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का मुकदमा दर्ज किया था.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी विगत 18 अप्रैल को यहां के वैशाली मोड़ में भाजपा के एक चुनावी सभा में विवादास्पद बयान दिया था. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद बेरमो के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है जो शीघ्र ही गिरिराज सिंह को गिरफ्तार कर लेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment