झारखंड में मंगलवार को थम जायेगा अंतिम चरण का चुनाव प्रचार

Last Updated 21 Apr 2014 08:54:07 PM IST

झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मंगलवार की शाम चार बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो जायेगा.


ईवीएम (फाइल)

इस चरण में झारखंड में चार सीटों गोड्डा, दुमका, राजमहल, और धनबाद के लिए मतदान होना है.

इन चारों सीटों पर कुल 72 प्रत्याशी मैदान में हैं. राजमहल में 11, दुमका में 14, गोड्डा में 16 और धनबाद में 31 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे और अंतिम चरण में कई दिग्गज उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा दावं पर है. इनमें बाबूलाल मरांडी और शिबू सोरेन सहित विधायक हेमलाल मुरमू, चंद्रशेखर दुबे और समरेश सिंह शामिल हैं.        

मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े राज्य में इंतजाम किये जा रहे हैं. राज्य से 2000 पुलिसकर्मी को देवघर भेजा जायेगा.
इन पुलिसकर्मियों को वहां जाने का आदेश जारी कर दिया गया है. सभी थानेदार, डीएसपी और इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पदस्थापित फोर्स को लाइन भेज दें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment