झारखंड में दूसरे चरण में पड़े 63.45 प्रतिशत वोट

Last Updated 19 Apr 2014 01:24:03 PM IST

झारखंड में 17 अप्रैल को हुए दूसरे चरण के मतदान के संशोधित आंकड़ों के अनुसार यहां 63.45 फीसदी वोट पड़े हैं.


चुनाव (फाइल)

इससे पहले राज्य में मतदान प्रतिशत 62 फीसदी घोषित किया गया था.
   
चुनाव आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मतदान प्रतिशत में संशोधन रांची (63.74), हजारीबाग (63.75) और जमशेदपुर (66.38) से मतदान के अंतिम आंकड़े आने के बाद किया गया है. 
   
इन तीन संसदीय क्षेत्रों के अलावा दूसरे चरण में सिंहभूम, गिरिडीह और खूंटी संसदीय सीटों पर भी मतदान हुआ था.
   
राज्य में तीसरे और अंतिम चरण का मतदान दुमका, राज महल, गोड्डा और धनबाद में 24 अप्रैल को होना है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment