चंडीगढ़ में मतदान ऑफर, 5 स्टार होटलों में खाने पर मिलेगी भारी छूट

Last Updated 07 Apr 2014 03:37:08 PM IST

चंडीगढ़ में दस अप्रैल को लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले शहर के मतदाताओं को पांच सितारा सहित 31 होटलों और 40 रेस्त्रां में खाने पर 30 प्रतिशत छूट मिलेगी.


वोट देने वालों को 5 स्टार होटलों में छूट (फाइल फोटो)

चंडीगढ़ चुनाव विभाग ने शहर के 71 ऐसे होटलों, स्वीट शॉप की सूची जारी की है जहां अंगुली पर मतदान का निशान दिखाने पर 11,12 और 13 अप्रैल को 30 प्रतिशत छूट मिलेगी.

विभाग ने यह कदम इसलिए उठाया है ताकि ज्यादातर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें.

इनके अलावा चंडीगढ़ औद्योगिक एवं पर्यटन विकास निगम ने भी अंगुली पर मतदान की स्याही का निशान अथवा मतदाता पहचान पत्र दिखाने पर 10 और 11 अप्रैल को अपने होटल माउंट व्यू और शिवालिक व्यू में खाने पर 35 प्रतिशत और पार्क व्यू में 20 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है.

चुनाव विभाग मतदान केंद्रों पर पहुंचने वाले पहले कुछ युवाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए उन्हें शहर के विभिन्न मल्टीप्लैक्स और शॉपिंग मॉल में मुफ्त सिनेमा टिकट और पॉपकार्न और कोल्ड ड्रिंक खरीदने के लिए कूपन भी देगा.

इसके अलावा उसने महिलाओं के लिए मतदान के दिन विशेष छूट प्रदान करने के लिए विभिन्न ब्यूटी सैलून भी आगे आए हैं.
   
जिन प्रमुख होटलों और रेस्त्रां में खाने पर छूट मिलेगी उनमें सैक्टर होटल जे डब्ल्यू मैरियट और ताज तथा होटल अलंकार अमर, अरोमा जालंधर और कैच-22 केसी रेजीडेंसी पार्क इन, साउथ एंड ली क्राउन, मैट्रो हैरिटेज, मोनार्क, आरेंज, माया, वेस्टर्न कोर्ट, केएलजी, पार्क गैंड, यो चाईना, कैफे कॉफी डे, सिंधी स्वीट्स, ओवन फ्रैश आदि हैं.
   
उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ में वर्ष 1971 में सर्वाधिक 66.85 प्रतिशत मतदान रहा था. इसके बाद दूसरा सर्वाधिक मतदान 1977 में 66.12 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

वर्ष 2009 में 65.51 प्रतिशत मतदाताओं के अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.
   
चंडीगढ़ की आबादी लगभग लगभग 12 लाख है जिसमें कुल मतदाता 613939 हैं. इनमें पुरूष मतदाता 332888 और महिला मतदाता 281051 हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment