गठबंधन को लेकर वोटर भ्रमित न हों :राजनाथ

Last Updated 05 Apr 2014 11:55:19 AM IST

भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कहा है कि गठबंधन को लेकर फैलाई जा रही भ्रांतियों का जवाब चुनाव परिणामों के बाद मिल जाएगा.


भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह

सिंह ने हरियाणा जनहित कांग्रेस-भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करते हुये विरोधियों पर जमकर निशाने साधे.

उन्होंने केन्द्र और हरियाणा की कांग्रेस सरकारों को जमकर कोसा और कहा कि कांग्रेस ने महज भ्रष्टाचार तथा महंगाई और अन्य मुश्किलें पैदा कीं लेकिन भाजपा ने अपने शासनकाल में महंगाई पर पूरी तरह काबू रखा.

महंगाई बढ़ती है तो वह कांग्रेस की गलत आर्थिक नीतियों,भ्रष्टाचार और गलत नियोजन का परिणाम है.

सिंह ने कहा अब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस के दिन लद गए और अब नरेन्द्र मोदी देश के पीएम बनेंगे तथा जिस दिन ऐसा होगा उस दिन किसी की हिम्मत नही होगी कि देश की तरफ कोई शत्रु आंख उठाकर भी देख सके.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को बांटने का काम किया तथा हर मोर्चे पर विफल रही और अब धर्मनिरपेक्षता का ढोंग बखेर रही है.

दे में किसी पार्टी में धर्मनिरपेक्षता के मायने हैं तो वह भाजपा है. भाजपा इंसाफ और इंसानियत के आधार पर राजनीति कर रही है क्योंकि यह देश की संस्कृति पर आधारित पार्टी है.

इसकी नीति देश एवं समाज को तोड़ने की नहीं बल्कि जोड़ने की है. जिसकी नीयत में खोट हो वो देश का भला नहीं कर सकता.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment