नरेंद्र मोदी ने सोनिया गांधी को दी सार्वजनिक बहस की चुनौती

Last Updated 25 Apr 2014 10:40:18 AM IST

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सार्वजनिक बहस की चुनौती दी है.


Narendra Modi

वड़ोदरा में मोदी ने गुरुवार शाम सोनिया गांधी पर गुजरात के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया है.

मोदी ने कहा कि यदि झूठ बोलना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है तो चुनाव आयोग को कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

उन्होंने एक जनसभा में कहा कि मैडम सोनिया ने गुजरात और देश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है, मैं उन्हें इस पर खुली बहस की चुनौती देता हूं.

मोदी ने कहा कि मैडम सोनिया ने कहा है कि गुजरात में बीच में पढ़ाई छोड़ देने वाले विद्यार्थियों का प्रतिशत देश में सबसे अधिक है जो सत्य नहीं है. जब वह सत्ता में आए थे तब कक्षा पहली से पांचवीं के बीच यह प्रतिशत 21 था जो घटकर अब दो फीसदी रह गया है.

भाजपा नेता ने कहा कि कुपोषण के मामले पर सोनिया लोगों को गुमराह कर रही हैं. उन्होंने कहा कि कुपोषण देश के अन्य हिस्सों में भी है. गुजरात ने इस समस्या से निजात के लिए महती काम किया है और कैग ने भी हमारे काम की सराहना की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment