कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री बडोदरा में धरने पर बैठे

Last Updated 23 Apr 2014 04:03:06 PM IST

बडोदरा शहर कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष नारेन्द्र रावत ने कहा. ‘‘ हम यहां पांच घंटे तक बैठेंगे.’’


कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री

नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कथित अपमानजनक पर्चा प्रकाशित करने पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत शिकायत दर्ज किये जाने के एक दिन बाद कांग्रेस नेता और बडोदरा से पार्टी प्रत्याशी मधुसूदन मिस्त्री इसके खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं.

मंगलवार को मंजालपुर पुलिस थाने में दर्ज शिकायत में आरोप लगाया गया है कि मोदी के खिलाफ पर्चा अपमानजनक है और इसमें भ्रष्टाचार के संदर्भ में आरोप लगाये गए है तथा एक युवा आर्किटेक्ट से जुड़े जासूसी कांड का भी जिक्र  किया गया है.

मंगलवार की रात इस शिकायत की जानकारी मिलने पर मिस्त्री दिल्ली से यहां आ गए.

पर्चा से किसी तरह के कानून तोड़े जाने की बात से इंकार करते हुए मिस्त्री ने दावा किया कि पंद्रह दिन पहले इसकी चुनाव आयोग ने जांच की थी और इसमें मोदी के नाम का जिक्र  नहीं है.

उन्होंने जिला कलेक्टर और शहर के आयुक्त के भेदभावपूर्ण अचारण के लिए इनका स्थानांतरण करने की मांग की.

मिस्त्री ने मंगलवार की रात कहा कि छोटा उदेपुर जिला प्रशासन ने सोनिया गांधी. राहुल गांधी और अन्य नेताओं का अपमान करने के लिए सामाजिक कल्याण मंत्री रमनलाल बोरा के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की ? बोरा के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment