गुजरात का 63वां स्थापना दिवस

Last Updated 01 May 2013 07:03:32 PM IST

गुजरात के बुधवार एक मई को 63वां स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में विकास की जमकर तारीफ की.




गुजरात का 63वां स्थापना दिवस (फाइल फोटो)

इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस पर भी कई आरोप लगाकर निशाना साधा. इस मौके पर अहमदाबाद में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

गौरतलब है कि गुजरात की स्थापना 1 मई 1960 को हुई थी. इससे पहले गुजरात मुंबई का हिस्सा था. आज ही के दिन मुंबई को दो राज्यों में बांटा गया था जिसमें एक महाराष्ट्र बना और दूसरा गुजरात.

गुजरात की स्थापना 1 मई को 1960 में पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू ने की थी. गुजरात के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुजरात में विशाल रेगिस्तान था, जिसमें हमने टूरिज्म में बदलकर राज्य का विकास किया है.

 कृषि में भी गुजरात ने दूसरे राज्यों की तुलना में काफी तक्करी की है. इसके साथ ही सीएम ने गुजरात दिवस के दिन कहा कि गुजरात राज्य में महिलाओं को और सुरक्षा और सम्मान देने का वादा किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment