छत्तीसगढ़: डॉ. चरणदास ने भरा विधानसभा अध्यक्ष के लिए नामांकन

Last Updated 03 Jan 2019 04:31:21 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को डॉ. चरणदास महंत ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।


डॉ चरणदास महंत (फाइल फोटो)

यह पहला मौका होगा जब प्रदेश की विधानसभा के पांचवें अध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध होगा। इसके लिए प्रदेश में सत्ताधारी दल के अलावा भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) ने अपनी सहमति दे दी है।

नामांकन दाखिल करते वक्त प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मंत्री रवीन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर सहित तमाम मंत्री और विधायक उपस्थित थे। इस दौरान जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) से धरमजीत सिंह भी उपस्थित थे। धरमजीत ही डॉ. महंत के नामांकन में प्रस्तावक हैं।

प्रदेश के कृषि मंत्री रवीन्द्र चौबे ने बताया कि महंत ने गुरुवार को अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। कांग्रेस की तरफ से महंत को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस के अलावा जोगी कांग्रेस गठबंधन को भी विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए प्रस्तावक बनाया गया है जिसमें धर्मजीत सिंह ने नामांकन फार्म में प्रस्तावक की भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से चुनाव के लिए उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक से भी बात की है और उनसे समर्थन मांगा है। इस पर भाजपाध्यक्ष ने अपना समर्थन देने की बात कही है।

आईएएनएस/वीएनएस
रायपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment