कांग्रेस सांसद का दावा : छत्तीसगढ़ में 11,000 लड़कियां लापता

Last Updated 07 Apr 2017 07:14:48 PM IST

कांग्रेस की एक सदस्य ने शुक्रवार को राज्यसभा में दावा किया कि छत्तीसगढ़ में 11,000 लड़कियां लापता हुई हैं. इस पर उप सभापति पी जे कुरियन ने सरकार को राज्य सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाने के लिए कहा.


कांग्रेस की छाया वर्मा (फाईल फोटो)

उच्च सदन मे शुक्रवार को कांग्रेस की छाया वर्मा ने एक निजी विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा \'छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों में लोग अपनी बेटियों को स्कूल भेजने में डरते हैं.\'

राज्य के आदिवासी बहुल इलाकों में तथा छात्रावासों में रह रही लड़कियों के कथित यौन शोषण एवं बलात्कार का उदाहरण देते हुए छाया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 11,000 लड़कियां लापता हुई हैं.

उन्होंने \'लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012\' में संशोधन करने के लिए भाजपा के सुबह्मण्यम स्वामी द्वारा पेश किए एक निजी संशोधन विधेयक पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए यह बात कही.



इस मुद्दे पर संज्ञान लेते हुए उप सभापति पी जे कुरियन ने महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज से इस बारे में छत्तीसगढ़ सरकार को पत्र लिखने और यह मुद्दा उठाने को कहा.

कुरियन ने कहा कि अगर वहां ऐसा छात्रावास है (जहां लड़कियों के साथ कथित बलात्कार होता है) तो उसे बंद कर दिया जाना चाहिए.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment