छत्तीसगढ के दुर्ग से जल्द चलेंगी 10 समर स्पेशल ट्रेन

Last Updated 08 Mar 2017 07:56:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गर्मी में यात्रियों की संख्या बढ़ने के आसार को ध्यान में रखते हुए दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर जोन मुख्यालय ने रायपुर मंडल से 10 समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.


(फाइल फोटो)

ये सभी ट्रेन दुर्ग से रायपुर होते हुए अपने-अपने गंतव्य को जाएंगी.

रेलवे के रायपुर मंडल स्थित जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, दुर्ग से दिल्ली, सांतरागाछी से जबलपुर, सियालदाह से कुर्ला, हटिया से हबीबगंज, बिलासपुर से मडगांव, गया एवं कामाख्या-पुणे सहित 10 स्पेशल ट्रेनें चलेंगी.

दुर्ग से दिल्ली दिशा की ओर एक अतिरिक्त नई सेवा शुरू करने की मांग काफी दिनों से रही थी, जिसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा लगातार प्रयास करने के फलस्वरूप दिल्ली दिशा में एक स्पेशल ट्रेनें 15 जनवरी तक चलाई जा रही थीं, जिसको बढ़ाकर अब 2 जुलाई तक कर दिया गया है. यह स्पेशल 19 जनवरी से 2 जुलाई तक कुल 24 फेरों के लिए चलाई जाएगी.

कामाख्या-पुणे-कामाख्या के मध्य वर्तमान में 30 मार्च तक चल रही साप्ताहिक सुविधा स्पेशल ट्रेन का विस्तार 29 जून तक किया गया है, जिससे कि आने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के लिए इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें. यह कामख्या से पुणे के लिए 82506 नंबर के साथ प्रत्येक सोमवार को 30 जनवरी से 26 जून तक चलेगी.

यह ट्रेन रायपुर 5. 10 पहुंचेगी एवं 5.20 बजे रवाना होगी एवं पुणे से कामाख्या के लिए 82505 नंबर के साथ प्रत्येक गुरुवार को 26 जनवरी से 29 जून तक चलेगी. यह ट्रेन रायपुर 7. 35 पहुंचेगी एवं 7.45 बजे रवाना होगी.



शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी स्पेशल ट्रेन 13 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है, जिससे कि आने वाली ग्रीष्मकालीन छुट्टियों में सफर के इच्छुक यात्री अभी से अग्रिम आरक्षण करवा सकें.

यह गाड़ी (प्रत्येक सोमवार) शालीमार से जयपुर के लिए 3 अप्रैल से 26 जून तक 08061 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक बुधवार) जयपुर से शालीमार के लिए 5 अप्रैल से 28 जून तक 08062 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी-2 के 6 कोच, एसी-3 के 10 कोच एवं 2 पावरकार सहित कुल 18 कोच रहेंगे.

सियालदाह एवं लोकमान्य तिलक के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट एसी समर स्पेशल ट्रेन 11 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह गाड़ी (प्रत्येक रविवार) सियालदाह से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए 16 अप्रैल से 25 जून तक 02255 नंबर के साथ तथा (प्रत्येक मंगलवार) लोकमान्य तिलक से सियालदाह के लिए 18 अप्रैल से 27 जून को 02256 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में एसी-2 के 4 कोच-एसी-3 के 9 कोच एवं 2 पावरकार सहित कुल 15 कोच रहेंगे.

हटिया-हबीबगंज मार्ग की गाड़ियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक साप्ताहिक समर स्पेशल गाड़ी हटिया एवं हबीबगंज के बीच 13 फेरों के लिए चलाई जाएगी. यह गाड़ी हटिया से 7 अप्रैल से 30 जून (शुक्रवार) तक 08633 नंबर के साथ तथा हबीबगंज से 9 अप्रैल से 2 जुलाई (रविवार) तक 08634 नंबर के साथ चलेगी. इस समर स्पेशल ट्रेन में एसी-3 के 16 कोच एवं 2 पावरकार सहित कुल 18 कोच रहेंगे. इस साप्ताहिक समर स्पेशल का किराया स्पेशल ट्रेन के अनुसार निर्धारित होगा.

हबीबगंज-बिलासपुर-रायपुर मार्ग की गाड़ियों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए एक स्पेशल गाड़ी एक फेरे के लिए हबीबगंज-रायपुर के बीच चलाई जाएगी. यह गाड़ी हबीबगंज से 10 मार्च (शुक्रवार) को 02189 नंबर के साथ तथा रायपुर से 11 मार्च (शनिवार) को 02190 नंबर के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआर एवं 15 शयनयान सहित कुल 17 कोच रहेंगे.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment