विधानसभा में गंगाजल छिड़कने के मामले में जोगी समेत तीन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित

Last Updated 02 Mar 2017 09:13:38 PM IST

छत्तीसगढ़ विधानसभा में असंसदीय आचरण करने के कारण सदन में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी समेत तीन विधायकों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया गया.


(फाइल फोटो)

विधानसभा में गुरुवार को संसदीय कार्यमंत्री अजय चंद्राकर ने मरवाही से विधायक अमित जोगी, कांग्रेस से निलंबित गुंडरदेही से विधायक राजेंद्र कुमार राय और बिल्हा से विधायक सियाराम कौशिक के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया.
   
चंद्राकर ने कहा कि बुधवार को तीनों विधायकों ने विधानसभा में असंसदीय आचरण किया और सदन की गरिमा को भंग किया. मंत्री ने कहा कि विधायकों ने सरकार द्वारा शराब दुकानों के संबंध में अध्यादेश लाने के बाद सदन और विधानसभा परिसर में गंगाजल छिड़का था. वहीं राष्ट्रगान का अपमान भी किया गया था. उन्होंने कहा कि तीनों विधायकों ने सदन की गरिमा के विपरीत आचरण किया. किसी भी सदस्य को अधिकार नहीं है कि वह सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाए.



छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा कि विधानसभा में बैठे सभी सदस्य राज्य की जनता के प्रतिनिधि हैं तथा सदन पवित्र है. इसे अपवित्र कहकर गंगाजल छिड़का गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है. बघेल ने कहा कि अमित जोगी ने अपने कृत्य से सदन की गरिमा के साथ हिंदू धर्म को भी आहत किया है. गंगाजल हिंदुओं के लिए पवित्र है और ऐसे में उन्होंने हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है.

अमित जोगी ने कहा कि सभी समस्याओं की जड़ शराब है और अब सरकार शराब बेचने जा रही है. यदि मेरे आचरण से किसी सदस्य को ठेस पहुंचा है तब मैं खेद व्यक्त करता हूं. निंदा प्रस्ताव के दौरान उच्च शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय और विधानसभा में विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव ने भी जोगी और अन्य दो विधायकों के आचरण पर आपत्ति जताई. बाद में सदन में ध्वनिमत से तीनों सदस्यों के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर दिया गया.

इसके बाद सदन की कार्यवाही के दौरान जोगी ने शराबबंदी की मांग को लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही. तब अध्यक्ष ने कहा कि वह प्रस्ताव को पहले ही अस्वीकार कर चुके हैं. इसके बाद जोगी, कौशिक और राय नारेबाजी करने लगे और गर्भगृह पहुंच गए. तब विधानसभा अध्यक्ष ने उनके स्वमेव निलंबित होने की जानकारी दी. विधानसभा अध्यक्ष ने बाद में सदन को सूचित किया कि तीनों विधायकों को मंगलवार सुबह तक निलंबित किया गया है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment