नक्सली घटनाओं में पिछले सात साल में 1064 लोगों की मौत

Last Updated 02 Mar 2017 05:20:56 PM IST

छत्तीसगढ़ में पिछले सात वर्षों में नक्सली घटनाओं में 1064 लोगों की मृत्यु हुई है. इसमें सुरक्षा बल के जवान भी शामिल हैं.


गृहमंत्री रामसेवक पैकरा (फाइल फोटो)

विधानसभा में गुरुवार को विपक्ष के नेता टीएस सिंहदेव के सवाल के जवाब में गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने बताया कि राज्य में वर्ष 2010-16 के मध्य कुल 3507 नक्सली घटनाएं हुई हैं.

इन घटनाओं में सीआरपीएफ के 205 जवान, 43 एसपीओ, छत्तीसगढ़ पुलिस के 210 जवान और अन्य सुरक्षा बलों के 49 जवान शहीद हुए हैं.
   
पैकरा ने बताया कि इस दौरान सरकारी विभागों के 26 अधिकारी कर्मचारी और 531 असैन्य नगारिक मारे गए हैं. गृहमंत्री ने बताया कि इस अवधि में 2057 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया.

वर्ष 2016 में सबसे ज्यादा 1214 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. सात वर्षों में 4939 नक्सलियों की गिरफ्तारी हुई है.

वहीं 149 नक्सलियों को सजा हुई. 34 नक्सलियों की गिरफतारी के बाद अभी मुकदमा शुरू नहीं हुआ है.
   
गृहमंत्री ने अपने जवाब में बताया कि वर्ष 2010 वर्ष 2016 के बीच नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेष पैकेज के रूप में केंद्र सरकार से 58,683.63 लाख रूपए प्राप्त हुआ है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment