छत्तीसगढ़: 9 अधिकारियों के ठिकानों पर एसीबी का छापा, करोड़ों की संपत्ति बरामद

Last Updated 17 Feb 2017 11:44:19 AM IST

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और आर्थिक अपराध शाखा ने नौ सरकारी अधिकारियों के आवास सहित राज्य के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की और कई करोड़ रूपये की अघोषित संपत्ति सहित नकदी बरामद की.


(फाइल फोटो)

अतिरिक्त महानिदेशक (एसीबी ईओडब्ल्यू) मुकेश गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को एसीबी और ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने रायपुर, कोरबा, दंतेवाड़ा, बिलासपुर और अन्य जिलों के 15 स्थानों पर लगातार छापेमारी की.

उन्होंने बताया कि नौ सरकारी अधिकारियों के पास से अघोषित संपत्ति के दस्तावेज और बेहिसाब नकदी बरामद हुई.

एडीजी ने बताया, ‘‘इन अधिकारियों के खिलाफ मिली शिकायतों के आधार पर राजपत्रित अधिकारियों के अलावा एसीबी और ईओडब्ल्यू के 100 से अधिक अधिकारी अभियान में शामिल थे.’’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment