देह व्यापार के मामले में छ्त्तीसगढ़ अदालत ने 9 को भेजा जेल

Last Updated 03 Feb 2017 02:29:03 PM IST

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की अदालत ने देह व्यापार के मामले में सबसे अलग फैसला सुनाया. अदालत ने देह व्यापार केस पर रात भर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया.


(फाइल फोटो)

छत्तीसगढ़ की एक अदालत ने बालिकाओं को देह व्यापार के लिए मजबूर करने के जुर्म में छह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. सूत्रों के अनुसार दो आदिवासी बालिकाओं को घरेलु काम के बहाने देह व्यापार कराए जाने के मामले में विशेष न्यायालय कोरबा ने नौ आरोपियों को दोषी पाया है.



विशेष अदालत में एक स्पेशल केस की कार्यवाही पूरी रात चली है. यह मामला नाबालिग आदिवासी लड़कियों को देह व्यापार करवाने और उनके साथ दुष्कर्म करने से जुड़ा हुआ था. फैसला सुनाए जाने के बाद दोषियों को जेल भेजा गया.

फैसले में 7 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है, जबकि एक दोषी को 14 साल और एक अन्य को 10 साल की सजा सुनाई गई है. अदालत ने छह आरोपियों को आजीवन कारावास, दो को 14 वर्ष और एक आरोपी को 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई है.

समयलाईव डेस्क ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment