बस्तर में नक्सलियों ने पटरी उखाड़ी, बड़ा हादसा टला

Last Updated 09 Jan 2017 12:35:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों ने रेलवे पटरियों की क्लिप निकालकर पटरियां उखाड़ दीं.


(फाइल फोटो)

हालांकि रेलकर्मचारियों की सतर्कता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक जगदलपुर से 38 किमी आगे किरंदुल की ओर नक्सल प्रभावित डिलमिली और सिलकझोड़ी स्टेशनों के बीच कल एक बड़ा हादसा टल गया.

यहां से पैसेंजर ट्रेन गुजरने से पहले सुबह लगभग 8.30 से 9.30 बजे के बीच पेंडोल क्लिप निकालकर नक्सलियों ने 52 मीटर पटरी उखाड़ दीं. पेट्रोलिंग पर निकले की मैन जयदेव ने लगभग पौने 10 बजे इसे देखा तो तत्काल सिलकझोड़ी व डिलमिली स्टेशन को इस बारे में जानकारी दी.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि गड़बड़ी की जानकारी लगते ही किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन को सिलकझोड़ी में रोक दिया गया. मौके पर रेलवे पुलिस फोर्स, पुलिस अधीक्षक आरएल दास और रेलवे का अमला पहुंचा. लगभग तीन घंटे सुधार के बाद दोपहर एक बजे ट्रैक बहाल हुआ और ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो पाई.

इससे पहले सुबह आठ बज कर 35 मिनट पर यहां से एक ट्रेन गुजरी थी, जिससे समझा जा रहा है कि नक्सलियों ने वारदात को साढे आठ से साढे नौ बजे के बीच अंजाम दिया.



 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment