छत्तीसगढ़ में बस और ट्रैक्टर की टक्कर में चार की मौत, 26 घायल

Last Updated 02 Jan 2017 08:54:22 AM IST

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक बस के ट्रैक्टर से टकराने के कारण कम से कम तीन महिलाओं एवं छह वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई और 26 अन्य लोग घायल हो गए.


(फाइल फोटो)

दुर्घटना का शिकार हुए लोग एक विवाह समारोह में शिरकत करने के बाद लौट कर रहे थे.

गरियाबंद की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडे ने बताया कि घटना रविवार रात गरियाबंद-रायपुर मार्ग पर उस समय हुई जब 40 लोग यहां से 45 किमी दूर स्थित राजिम के नजदीक तारा गांव में एक शादी समारोह में शिरकत कर माना बस्ती गांव लौट रहे थे. 

एएसपी ने कहा, ‘श्यामनगर के नजदीक बस सामने से आ रहे एक ट्रैक्टर से टकराई और सड़क के किनारे एक खेत में घुस गई. इस हादसे में तीन महिलाओं एवं एक लड़की की घटनास्थल पर मौत हो गई’.

नेहा ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस का एक दल मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसीपी ने कहा, ‘12 घायलों को रायपुर स्थित डॉ. बी आर अम्बेडकर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर है. इनके अलावा 14 घायलों का राजिम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है’.

उन्होंने बताया कि पीड़ितों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment