अजीत जोगी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर की मोदी सरकार की तारीफ

Last Updated 21 Oct 2016 12:28:26 PM IST

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के पूर्व नेता अजीत जोगी ने पीओेके में आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना द्वारा किए गए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की है.


अजीत जोगी (फाइल फोटो)

जोगी ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘सीमा पार आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए सर्जिकल स्ट्राइक निश्चित तौर पर इस सरकार के ढाई साल के कार्यकाल के दौरान एक अच्छा कदम है.’’

बहरहाल, कांग्रेस छोड़ ‘छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस’ का गठन करने वाले जोगी ने कालेधन की वापसी जैसे चुनावी वादों को पूरा करने में ‘विफल रहने’ को लेकर मोदी सरकार की आलोचना भी की.

उन्होंने कहा, ‘‘मोदी सरकार काला धन लाकर हर भारतीय के खाते में 15-15 लाख रूपये जमा करने जैसे चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही है.’’
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment