छत्तीसगढ़ मुठभेड़ में एक नक्सली ढ़ेर

Last Updated 18 Oct 2016 12:34:14 PM IST

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में पुलिस ने मुठभेड़ में मंगलवार को एक नक्सली को मार गिराया.


(फाइल फोटो)

सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज बताया कि जिले के कोंटा कस्बे के बाहरी क्षेत्र में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 217 वीं बटालियन और जिला बल के जवानों ने एक संयुक्त अभियान में एक नक्सली को मार गिराया.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को बीती रात कोंटा के ग्रामीणों ने बताया कि लगभग छह की संख्या में हथियारबंद लोग कस्बे से लगे पोटा केबिन के पास मौजूद हैं.

सूचना के बाद सीआरपीएफ और जिला बल के जवानों ने खोजी अभियान चलाया और आज तड़के जब पुलिस बल स्कूल के करीब पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी.

इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई कर एक नक्सली को मार गिराया जबकि अन्य नक्सली अंधेरे की मदद से भाग गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाद में जब पुलिस दल ने घटनास्थल की तलाशी ली तब वहां से एक नक्सली का शव, एक बंदूक और एक देशी पिस्टल बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस ने आशंका जताई है कि नक्सली कस्बे में पुलिस दल या सुरक्षा बल के ठिकानों को निशाना बनाना चाह रहे थे लेकिन इससे पहले ही ग्रामीणों और पुलिस की मुस्तैदी के कारण नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी गई. हालांकि इस संबंध में सही जानकारी जांच के बाद ही मिल सकेगी.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment