छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सली विस्फोट, एक जवान शहीद

Last Updated 28 Sep 2016 03:41:05 PM IST

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाई एक बारूदी सुरंग में बुधवार सुबह हुए विस्फोट में एक जवान शहीद हो गया और चार जवान घायल हो गये.


(फाइल फोटो)

नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है.

पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने बताया कि धुरनक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के आकाबेड़ा में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर को देखते हुये जिला रिजर्व पुलिस गार्ड की एक टीम को सडक सुधार कार्य में लगाया गया था. जिला मुख्यालय से दस किलोमीटर दूर कुकड़ाझोर के पास नक्सलियों ने एक बारूदी सुरंग लगा रखी थी. सुबह जैसे ही काम में लगा दल वहां पहुंचा, वैसे ही नक्सलियों ने विस्फोट कर दिया.

उन्होंने बताया कि सहायक आरक्षक पूरन पोटाई घटनास्थल पर ही शहीद हो गया. वहीं विस्फोट की चपेट में आने से सहायक आरक्षक रविन्द्र दुग्गा, सारनाथ गोस्वामी, वीर सिंग कुमेटी और फूल चंद करंगा घायल हो गये. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बल घटना स्थल की ओर रवाना किया गया है.

नक्सली जन समस्या निवारण शिविर का प्रांरभ से विरोध कर रहे थे. नक्सलियों ने ग्रामीणों को शिविर में नहीं जाने की चेतावनी भी दी थी. 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment