छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई मुठभेड़, मारे गए 2 नक्सली

Last Updated 27 Sep 2016 10:29:33 AM IST

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए.


(फाइल फोटो)

सुकमा के पुलिस अधीक्षक इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया, ‘यह मुठभेड़ मंगलवार तड़के फुलबागदी थाना क्षेत्र के घने जंगलों में हुई. उस समय सुरक्षा बलों का एक संयुक्त दल माओवादी-विरोधी अभियान पर गया था.’
  
उन्होंने कहा कि जिला रिजर्व ग्रुप (डीआरजी), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) और स्थानीय पुलिस के एकीकृत दस्ते ने विशेष जानकारी के आधार पर यहां से लगभग 450 किलोमीटर दूर स्थित फुलबागदी के आंतरिक इलाकों में अभियान शुरू किया था.
   
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उग्रवादियों की ओर से सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाए जाने के बाद दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. यह मुठभेड़ पुलिस थाने से लगभग आठ किलोमीटर दूर हुई. उग्रवादी घने जंगलों की ओट में जल्दी ही भाग निकलने में कामयाब हो गए.


   
उन्होंने कहा, ‘इलाके की तलाशी के दौरान, दो पुरूष माओवादियों के शव और दो बंदूकें मौके से बरामद की गईं.’
   
उन्होंने कहा कि गश्त दल के अपने शिविर लौट आने पर उग्रवादियों की पहचान सुनिश्चित की जाएगी.
   
सोमवार बस्तर संभाग के दो अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया था.
   
मंगलवार की मुठभेड़ के साथ ही इस साल बस्तर में हुई मुठभेड़ों में मरने वाले माओवादियों की संख्या 99 हो गई है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment