छत्तीसगढ़: निर्माणाधीन कांग्रेस भवन ढहाया

Last Updated 23 Sep 2016 04:20:09 PM IST

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगर पंचायत मगरलोड में तीन दशक से कब्जे वाली भूमि पर निर्माणाधीन कांग्रेस भवन को स्थानीय प्रशासन ने ढहा दिया.


(फाइल फोटो)

इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेसजनों में नाराजगी है. कांग्रेस का आरोप है कि राजनीतिक दुर्भावना के चलते गुरुवार को तोड़फोड़ की यह कार्रवाई की गई है.

मगरलोड ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि उक्त कब्जे वाली भूमि पर निर्माण सामग्री डालकर आगे के निर्माण की तैयारी की जा रही थी तब नगर पंचायत के मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने तहसीलदार की मौजूदगी में निर्माण को गिरवा दिया. 

वहीं मुख्य नगर पालिका अधिकारी जी आर रणसिंह ने बताया कि निर्माण अवैध है. कांग्रेस कमेटी को कई बार नोटिस दिया जा चुका है लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिला.

कांग्रेस कमेटी के पास भूमि के वैधानिक दस्तावेज भी नहीं है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment