छत्तीसगढ़: धमतरी में मुस्लिमों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का जलाया पुतला

Last Updated 20 Sep 2016 04:05:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के एक कैंप में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले के विरोध में मंगलवार को छत्तीसगढ़ के धमतरी में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाकर विरोध जताया.


(फाइल फोटो)

उरी के सेना कैंप में आतंकवादियों के हमले में सेना के 18 शहीद जवानों से आक्रोशित मुसलमानों ने जमात रजा-ए-मुस्तफा कमेटी और मुस्लिम यूथ विंग के बैनर तले चमेली चौक से मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए रैली की शक्ल में गांधी मैदान पहुंचे. जहां पुतला जलाया गया.

मुसलमानों ने कहा कि इस्लाम शांति, एकता, भाईचारा और मानवता का संदेश देता है.

उन्होंने कहा कि इस्लाम का किसी भी तरह के आतंकवाद से कोई लेना देना नहीं है. हम पाकिस्तान की हर आतंकवादी गतिविधियों की निंदा करते हैं.

उन्होंने केन्द्र सरकार से आग्रह किया कि अब पाकिस्तान को युद्ध के माध्यम से मुंहतोड़ जवाब देना चाहिये.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment