छत्तीसगढ़ में 2008 में लगाया गया 40 किलोग्राम का आईईडी बरामद

Last Updated 31 Jul 2016 01:23:51 PM IST

सुरक्षा बलों ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 63 पर माओवादियों द्वारा आठ साल पहले लगाया गया 40 किलोग्राम का शक्तिशाली आईईडी (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बरामद किया.


2008 में लगाया गया 40 किलोग्राम का IED बरामद

बस्तर के पुलिस अधीक्षक आर एन दास ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले एक नक्सली की निशानदेही पर जिले के कोडेनार पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बास्तानार घाटी से बड़े स्टील कंटेनर में पैक किया गया आईईडी बरामद हुआ.

उन्होंने कहा कि नारायणपुर जिले में हाल में आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी संगठन के सदस्य रमेश ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि जगदलपुर से दंतेवाड़ा और बीजापुर जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले राजमार्ग पर बास्तानार चौक से गीदम के तरफ करीब डेढ किलोमीटर की दूरी पर एक शक्तिशाली बारूदी सुरंग बिछाई गई थी.

एपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस की टीम ने बम निष्क्रिय दस्ते (बीडीएस) के साथ मिलकर विस्फोटक बरामद किया.

एपी ने इस बरामदगी को ‘बड़ी सफलता’ बताते हुए कहा, ‘आईईडी वर्ष 2008 में उस समय लगाया गया था जब सड़क एक लेन की और कच्ची थी. इस बरामदगी के बाद बड़ी घटना टल गई क्योंकि यह सक्रिय विस्फोटक था.’

उन्होंने कहा कि बीडीएस ने इसे तुरंत निष्क्रिय कर

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment