छत्तीसगढ़: उड़ते विमानों को निशाना बनाना सीख रहे माओवादी

Last Updated 23 Jul 2016 03:01:59 PM IST

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले दिनों छापे के दौरान पुलिस को माओवादियों से जुड़े कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं.


(फाइल फोटो)

इन्हीं में से एक किताब में आसमान में उड़ते विमानों को निशाना बनाने जैसी तकनीकों का भी वर्णन है, जिससे यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि माओवादी अब अपने लड़ाकों को इस प्रकार का भी प्रशिक्षण दे रहे हैं. हालांकि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बस्तर में हवाई हमले जैसी स्थिति नहीं है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक 14 जुलाई को कटे कल्याण के जंगल में छापे के दौरान पुलिस को एक किताब मिली है. इस किताब में हेलीकॉप्टर पर हमले करने की सारी पोजिशन का उल्लेख है.

सूत्रों का कहना है कि जिस तरीके से सेना प्रशिक्षण के दौरान अपने लड़ाकों को पोजीशन लेने और अन्य तरीकों से हमला करना सिखाती है, उसी प्रकार का इसमें वर्णन है. किताब में माओवादियों को हवाई हमलों के दौरान अपने शिविरों को सुरक्षित रखने के तरीके भी सुझाए गए हैं. किताब में सुझाया गया है कि चलने-फिरने के समय शिविर से झुंड में बाहर न निकलें.

पुलिस सूत्रों का दावा है कि माओवादियों के ये तरीके सरहदी इलाकों में सैन्य बलों द्वारा अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों से पूरी तरह मेल खाते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment