बस्तर की पहाड़ी मैना अब डाक विभाग के लिफाफे से भरेगी उड़ान

Last Updated 22 Jun 2016 03:18:55 PM IST

छत्तीसगढ़ के बस्तर की पहाड़ी मैना लंबे इंतजार के बाद डाक विभाग के लिफाफे के माध्यम से उड़ान भरने में सफल हो गई है.


(फाइल फोटो)

डाक विभाग की ओर से आगामी 25 जून को पहाड़ी मैना चित्रित लिफाफे का अनावरण किया जायेगा.

सूत्रों के मुताबिक लंबे समय से बस्तर की विश्व विख्यात कोटमसर गुफा, चित्रकोट जल प्रपात, पहाड़ी मैना और वन भैंसे के नाम से डाक टिकट जारी करने की मांग की जा रही थी.

संचार विभाग के प्रस्ताव पर स्थानीय डाक विभाग ने इन सभी की तस्वीरें केन्द्र को भेजीं थीं, लेकिन बीते 10 साल में उपरोक्त में से किसी पर सरकारी डाक टिकट जारी नहीं हो पाया था. अब संचार विभाग ने पहाड़ी मैना को इसके लिए चुना है.

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान संचालक विजय सिंह ध्रुव ने बताया कि संचार विभाग ने बस्तर की दुर्लभ पहाड़ी मैना को अपने विशेष लिफाफे पर स्थान दिया है.

इस विशेष आवरण का लोकार्पण 25 जून को प्रधान डाकघर सभागार में किया जाएगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment