VIDEO: बूंद-बूंद को तरस रहा सुकमा, अधिकारी ने घर में बनवाया स्वीमिंग पूल

Last Updated 23 May 2016 04:34:54 PM IST

एक ओर जहां देश के कई इलाकों में लोग सूखे की मार झेल रहे हैं वहीं एक अधिकारी ने अपनी मौज मस्ती के लिए घर में स्वीमिंग पूल बनवा लिया.


पानी को तरस रहे लोग, अफसर ने घर में बनवाया स्वीमिंग पूल

मामला छतीसगढ़ के सुकमा का है. यहां की जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रही है दूसरी ओर डीएफओ राजेश चंदेल ने अपने सारे नियम कायदों को ताक पर रख अपने सरकारी निवास पर 10 लाख रुपए खर्च करके स्विमिंग पूल बनवा लिया.

इस पूल में रोज जनता के हिस्से का लाखों लीटर पानी डाला जा रहा है.

बताया जा रहा है कि इस पूल में जिले के अधिकारी भी ऐश फरमाते हैं.

सुकमा की जनता अब चंदेल के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है.

उल्लेखनीय है कि डीएफओ चंदेल इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं. कुछ महीने पहले उनके यहां एसीबी के छापे में करोड़ों रुपए की बेहिसाब संपत्ति मिली थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment