छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फहराया देश का सबसे ऊंचा तिरंगा

Last Updated 01 May 2016 01:27:13 PM IST

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 82 मीटर ऊंचे पोल पर शनिवार को राष्ट्रीय धवज फहराया गया. यह देश का सबसे ऊंचा तिरंगा बताया गया है.


फाइल फोटो

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने राजधानी के तेलाबांधा तालाब परिसर (मैरीन ड्राइव) में हजारों नागरिकों की उपस्थिति में तिरंगे को फहराया. डॉ.सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह तिरंगा छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे देश की आन-बान और शान का प्रतीक होगा.

उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है. यह राष्ट्रीय ध्वज हमारे राष्ट्र और छत्तीसगढ़ राज्य की तेजी से हो रही तरक्की का प्रतीक है.

डॉ. सिंह ने कहा कि आजादी के आंदोलन में हजारों देशभक्तों ने भारत माता की मुक्ति के लिए इसी तिरंगे से प्रेरणा लेकर कठिन संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी.
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह तिरंगा शान से तभी फहराएगा जब गरीब से गरीब व्यक्ति को भी उसका अधिकार मिलेगा.कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा सांसद रमेश बैस ने की.

उल्लेखनीय है कि मैरीन ड्राईव में यह तिरंगा देश का सबसे ऊंचा तिरंगा है. यह 82 मीटर ऊंचे पोल पर फहराया गया है. इसका आकार 150 गुणा 70 फीट और 60 किलो वजनी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment