छत्तीसगढ़: सड़क दुर्घटना में गृह मंत्री रामसेवक पैकरा समेत चार घायल

Last Updated 11 Feb 2016 11:11:16 AM IST

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सड़क दुर्घटना में राज्य के गृह मंत्री रामसेवक पैकरा समेत चार लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


सड़क दुर्घटना में गृह मंत्री समेत चार घायल (फाइल फोटो)

बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के वाइडफनगर क्षेत्र में घाट पेंडारी और मोरन गांव के मध्य पिकअप वाहन और गृहमंत्री पैकरा के सफारी वाहन के बीच टक्कर हो गई. इस घटना में पैकरा, वाहन चालक, उनके सहयोगी राकेश तिवारी और अंगरक्षक संजय सिंह घायल हो गए.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पैकरा अपने वाहन में सवार होकर वाइडफनगर से अपने गृहग्राम चेंदरा के लिए रवाना हुए थे. जब उनका वाहन घाट पेंडारी और मोरन गांव के मध्य पहुंचा तब एक पिकअप से टकरा गया.

उन्होंने बताया कि घटना के बाद मंत्री के काफिले के अन्य वाहन से मंत्री और घायलों को करीब के भटगांव स्थित साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मंत्री के पैर, सीने और चेहरे पर चोट आई है तथा उनकी हालत स्थिर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment